Saturday, July 12, 2008

भगत सिंह पर डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म (A documentary film on Bhagat Singh)

एक ख़ुशख़बरी है। भगत सिंह पर एक डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म बनी है। इसका नाम इन्‍क़लाब है। नेहरू स्‍मारक संग्रहालय और पुस्‍तकालय के सौजन्‍य से बनी फिल्‍म को बनाया है गौहर रज़ा ने। यह फिल्‍म इतवार, शाम पाँच बजे दिल्‍ली में रिलीज होगी। भगत सिंह की जन्‍मशताब्‍दी के मौके पर बनी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतज़ार है। (इस मौके पर छपे निमंत्रण पत्र को पढ़ने के लिए चित्र पर डबल क्लिक करें।)

2 comments:

  1. अच्छी खबर दी है.
    प्रतीक्षा करते हैं डीव्हीडी के बाजार में आने की.

    ReplyDelete